मुख्यमंत्री पैंशन वृद्धावस्था पेंशन कार्यक्रम में 30 व्येक्ति को लागू किया गया, जो लोगो को पूर्व में पेंशन पेंडिंग था ।

Spread the love

सरायकेला रिपोर्ट

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत कपाली , नगर परिषद कपाली भवन परिसर आज मुख्यमंत्री वृद्धावस्था राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोस्ताहन एचआइवी/एआईडीएस पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे सेकडो ग्रामीण पहुंचे और आपने आपने पेंशन पेंडिंग था उसे चालू कराया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो चांडिल प्रखंड अंचल अधिकारी अमित श्री वास्तब के कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सविता महतो ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन स्कृति हुआ हे उसको दिया जा रहा हे। जिन नए लोगो को पेंशन स्कृति नही हुआ हे वह व्येक्ती आए ओर फार्म भरे उसे हमारे सरकार के माध्यम से जल्द ही मिलेगा ,नए 30 बेक्ति द्वारा आवेदन दिए , ओर पहले आवेदन में दिए गए व्यक्ति का पेंशनवस्था का पेंडिंग था,उस पेंशनधारी को चालू कर दिया जा रहा हे।उन सभी पेंशनवस्था लोगो को विधायक मैडम की हाथो द्वारा खाता दिया गया ।जिन लोगो का नही बना हे वह पहुंचकर आवेदन भरे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *