चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) आगामी 23 नवंबर को होने वाले 27वां श्री श्याम जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर श्रवण जालान की अध्यक्षता मे एक बैठक श्री श्याम मंदिर परिसर चांडिल मे हुई। जिसमें जन्मोत्सव के आयोजन पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक मे सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार संजय चौधरी को अध्यक्ष, संजय शर्मा को संयोजक, दुर्गा चौधरी एवं संजय बगड़िया को सह संयोजक, परमानंद पसरी सचिव एवं रोहित चौधरी कोषाध्यक्ष, मोंटी चौधरी को सह कोषाध्यक्ष, राजीव साव एवं पवन जालान उपाध्यक्ष, चंदन रूंगटा एवं हरीश सुल्तानिया को सह सचिव बनाया गया।