विधायक के प्रयास से 12 सड़कों का निकला टेंडर।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ़ विधायक सविता महतो के प्रयास से ईंचागढ़ विधानसभा के 12 महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर निकला। जिसमें नीमडीह प्रखंड के रामनगर बांदु पथ से हेवन से लावा होते हुए अण्डा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के रुपरु से सीरुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेटमदा से जारगो तक का सुदृढ़ीकरण, डेरे से रेलवे लाईन तक का सुदृढ़ीकरण, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेबेड़ा तक का सुदृढ़ीकरण तेरह करोड़ चौहतर लाख चौदह हजार सात सौ रुपये व ईचागढ़ प्रखंड में आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुंद्रीलोंग (भागाबांध) से धातकीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बड़ाआमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुटाम से काठघोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण चौदह करोड़ सैतालिस लाख ईकतीस हजार दो सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का टेंडर निकला। विधायक सविता महतो ने कहा कि ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों का बहूप्रतिक्षित मांग अब जल्द पूरा होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *