ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार।
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू। प्रखंड के दलकीडीह गांव में आजादी के बाद से प्रतीक्षा कर रहे सड़क का शिलान्यास गुरुवार को तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया। इस सड़क का निर्माण झारखंड सरकार के जिला अनाबद्ध निधि के अंतर्गत 42 लाख रुपया लागत से किया जाना है। मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इस सड़क का बनाया जाना प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर था परंतु कोरोना जैसी महामारी के कारण यह सड़क का शिलान्यास में देर हो गई। उन्होंने कहा कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे गांव जहां पक्की सड़क नहीं पहुंची है वहां भी सड़कों का शिलान्यास कर सड़क तैयार किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के द्वारा सड़क के शिलान्यास करने को लेकर धन्यवाद दिया तथा कहा कि लंबे अर्से से जो पीड़ा किसानों को गुजरना पड़ा है अब सड़क बन जाने से लोगों की आसानी होगी।