रिपोर्टर जितेन सार
लोकेशन बुंडू
अष्टमी के दिन माताएं और बहनें निर्जला उपवास रखती हैं। दिन भर पूजा पंडालों में पूजा का दौर चल रहा है। पूरा जिला महागौरी के भक्ति में लीन है। माता के भक्तिमय गीतों से पूरे इलाक़े में गुंजायमान है। बड़ों के साथ ही बच्चे भी भक्तिभाव से माताओं के साथ माता के दर्शन कर रहे हैं। देर शाम तक लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे, इसे लेकर स्वयंसेवक पंडालों के समीप तैनात होकर भक्तों को कतारबद्ध तरीके से मातारानी का दर्शन कराएंगे। बुंडू नगर प्रशासन ने भी पूजा के मद्देनजर विशेष तैयारी की है। जगह जगह चौक चौराहों और पार्किंग स्थल के समीप पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पूजा पण्डाल के सामने बने मंच पर लगातार लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जा रही हैं। शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराया जा सके इसे लेकर बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू पुलिस प्रसासन और स्वच्छता विभाग भी मुस्तैद है ईधर । माता रानी की आरती के वक्त भी लोगों का हुजूम उमड़ने लगा।जगह जगह आकर्षक विद्युत साज सज्जा लोगों को पंडाल की ओर आकर्षित कर रही है। माता रानी के भक्तों का उत्साह अष्टमी पूजा समाप्त होते ही नमोमी पूजा की भक्ति में है।