इसी क्रम में जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शहीद के परिजनों कों सम्मानित भी किया गया
भले ही शाहिद की याद में आंखें नम हो रही हैं लेकिन देश की सेवा करने के दौरान हुई शहादत से सीना चौड़ा हो रहा है। यह नजारा है गोलमुरी शहीद स्मारक स्थल का जब पुलिस संस्मरण दिवस के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। मौके पर जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक समेत जिला पुलिस के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे, इस बाबत पुलिस लाइन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, सभी मौजूद अधिकारीयों ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों कों याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.