उद्घाटन के उपरांत तमाम अतिथियों ने माता की पूजा अर्चना की, इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष शिव प्रकाश शर्मा, समाजसेवी विकास सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह कमिटी के संरक्षक नीरज सिंह समेत कई सदस्य एवं बड़ी संख्या मे स्थानीय बुद्धिजीवि एवं नागरिक मौजूद रहे, इस दौरान मौजूद अतिथियों ने सभी कों नवरात्र की शुभकामनायें दी, साथ ही कहा की यह श्रीष्टि नारी शक्ति के कारण ही अस्तित्व मे है, ज़ब ज़ब इस संसार पर विपदा आती है तो केवल मातृ शक्ति ही ने ही हमारी रक्षा की है, इस नवरात्र के मौके पर हम सब मिलकर माता रानी की आराधना कर संसार ने शुख शांति की कामना करते हैं.