सरायकेला
इसी कड़ी में प्रमोशन मिलने के बाद प्रतीक्षारत 2014 बैच की जेपीएस अधिकारी पारुल सिंह को सारायकेला की कमान सौंपी गई है. बुधवार को पारुल सिंह ने निवर्तमान एसडीओ रामकृष्ण कुमार से पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने पारुल सिंह का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया और उन्हें मिले दायित्वो के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं. श्री कुमार ने बताया कि जिले में उनके 3 साल का कार्यकाल काफी उपलब्धियां द्वारा रहा. अनुमंडल के लोगों का प्यार उन्हें मिलता रहा और लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित हर मामलों को उन्होंने जिले वासियों के सहयोग से निभाया. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद पारुल सिंह ने निवर्तमान एसडीओ द्वारा किए गए जन उपयोगी कार्यों को आगे बढ़ाने एवं सरकार से मिले दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता दुर्गा पूजा है. इससे निपटना बड़ी चुनौती है. आज से ही अपनी जिम्मेदारियां में लग रही हूं उम्मीद है अनुमंडल के लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.