राजा नंदी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 6.30 बजे की है. जहां फोन से दुकान खोलने गये राजा को दोस्त का फोन आता है. जहां दोस्त ने रिश्तेदार ने आकाश नंदी के घर जाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है. कुछ देर बाद ही उसे फिर से फोन आता है कि रिश्तेदार देवाशीष नंदी ने मां शीला नंदी और बेटे आकाश को चार पहिया वाहन से रौंद दिया है. तभी आनन फानन में परिजनों ने उन्हें एमजीएम के इमरजेंसी में भर्ती करवाया. जिन्हें रौंदा गया वे परिवार के ही सदस्य है. वहीं राजा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर लगातार हमला होता रहा है. वहीं जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. इसे लेकर उनकी दादी गीता नंदी ने पूर्व ही थाना में शिकायत की थी, परंतु अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.