पूर्वी सिंहभूम के बंगाल सीमावर्ती प्रखंड बहरागोड़ा से जमशेदपुर 100 से अधिक किलो मीटर लंबी पैदल — पद यात्रा करते है 200 से अधिक मानकी – मुंडा समाज के लोगों ने अपनी सात सुत्री मांगों को लेकर जिला के उपायुक्त को आज ज्ञापन सौंपैंगे ।

Spread the love

आज चौथा दिन है – तीन दिन से वे पैदल चलते हुए जमशेदपुर के हाता पहुंचे है — बहरागोड़ा से धालभूमगढ़ , घाटशिला हाईवे होते हुए पहुंचे — इसके बाद घाटशिला से मुसाबनी होते हुए हाता पहुंचे है ।

पैदल पद यात्रा करने वाले मानकी मुंडा समाज के लोगों से बात की हमारे संवाददाता प्रभंजन कुमार ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *