चांडिल कदमडीह में महिषासुर वध नृत्य नाटिका होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र।

Spread the love

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कदमडीह चांडिल के मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कमेटी के मुख्य संयोजक पप्पू वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम के साथ दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष कमिटी के द्वारा पहली बार डुम पंडाल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा इस वर्ष आकर्षक विद्युत सज्जा कराया गया है। ताकि कोई श्रद्धालुओं को मंदिर आने में कोई कठिनाई न हो। षष्ठी के दिन शाम छह बजे पुजा पंडाल का उद्घाटन के पश्चात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है। सप्तमी के दिन सुबह पांच बजे कलश यात्रा एवं शाम सात बजे भजन संध्या। महाअष्टमी के दिन शाम सात बजे बच्चों के द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन। नवमी के दिन शाम आठ बजे कलकत्ता से आये हुए कलाकारों द्वारा भव्य महिषासुर बध नृत्य नाटिका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा एवं विजयादशमी के दिन संध्या तीन बजे मंदिर प्रांगण से बामनी नदी तक विसर्जन जुलूस कर मां को विदाई दी जाएगी। इस मौके पर पप्पू वर्मा, अध्यक्ष समिर कुंडु, सचिव चंदन वर्मा, अनन्त आड्डी, तपन मंडल, टिकने दां, बंसी कुंडु, किरिटी गोप, सुबोध महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *