जमशेदपुर में लावारिस शवो का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था अंत्योदय एक अभियान द्वारा 123 शवो का पिंडदान, सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन पार्वती शमशान घाट में किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार मौजूद थे

Spread the love

पिछले वर्ष गणेश चतुर्थी में अंत्योदय एक अभियान की नींव रखी गई पूर्वी सिंहभूम जिला व आसपास के जिलों से लगभग 123 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार अब तक किया जा चुका है, जितने भी अज्ञात शाहू का अंतिम संस्कार किया गया है मृत आत्माओं की शांति के लिए पार्वती शमशान घाट में पूरे विधि विधान और सम्मान के साथ पिंडदान का कार्यक्रम सामूहिक रूप से रखा गया था जहां पिंडदान के बाद हवन और श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 700 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम के दौरान शमशान घाट के कर्मचारियों को जो इस अभियान में अंत्योदय का साथ देते हैं उन्हें सम्मानित किया गया इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार मौजूद थे जहां उन्होंने अंत्योदय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और शहर वासियों से अपील की कि इस अभियान से जुड़कर इस नेक कार्य में अपना योगदान करें, अभियान के संस्थापक प्रवीण सेठी ने वताया कि शहर के किसी भी कोने पर अगर किसी व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए सहयोग चाहिए तो अंत्योदय द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस कार्य में आत्म संतुष्टि मिलती है किसी मनुष्य का अंतिम विदाई पूरे सम्मान के साथ दिया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *