
बता दें ये सभी वैसे मजदूर है जो विगत कोरोना काल के दौरान इन्हे काम से बैठा दिया गया था और तब से लगातार ये अपने ग्रेजुएटी के लिए संघर्ष कर रहे थे, विगत पांच माह पूर्व इनके आवाज कों ऐटक के प्रदेश सचिव अम्बुज ठाकुर ने उप श्रमायुक्त के पास इन्हे न्याय दिलवाने हेतु गुहार लगाई, इनके प्रयास से कई दौर के वार्ता के बाद उक्त संवेदक ने तमाम कर्मचारियों के ग्रेजुएटी देने पर हामी भरी, शनिवार कों कुल 2 लाख 43 हजार की राशि तमाम मजदूरों के बिच वितरित की गई, ग्रेजुएटी भुगतान पाकर तमाम मजदूरों के चेहरे खुशी से नजर आई, वहीँ ऐटक के प्रदेश सचिव अम्बुज ठाकुर ने टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं बी.वी.जी के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया साथ ही इसे मजदूरों का जीत बताया.