आदित्यपुर
इस दौरान सीओ आदित्यपुर थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस- प्रशासन एवं पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों द्वारा किए जा रहे तैयारी एवं उपायुक्त द्वारा दिए गए गाइडलाइन का जायजा लिया जा रहा है. खासकर पार्किंग एवं सुरक्षा के बिंदुओं पर जांच कर पूजा कमेटी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर के प्रवीण सिंह सेवा संस्थान द्वारा तैयार किया जा रहे पंडाल में कुछ खामियां पाई गई जिसे समय पूर्व दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.