जमशेदपुर
मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर का राहनेवला बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि हैदर एमजीएम अस्पताल में होने की सूचना मिली यहां पहुंचने पर उसे मृत पाया. बताया जाता है कि मृतक मानगो में रहता था और बीती रात काम पर गया था. मंगलवार को परिजनों को उसके अस्पताल में होने की सूचना मिली यहां पहुंचने पर उसे मृत पाया. फिलहाल परिजन मृतक के रिशेतेदारों के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.