इस सम्मेलन में झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंस शामिल हुए। झारखंड हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति/न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीग पुलिस पदाधिकारीगण, सरायकेला खरसावां चाईबासा और घाटशिला के जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण शामिल हुए।माननीय न्यायाधीश झारखंड हाई कोर्ट के प्रिंसिपल जज सुजीत नारायण प्रसाद ने अपने संबोधन में बेल इज रूल,जेल इज एक्सेप्शन पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। माननीय न्यायमूर्ति ने धारा 41 एवं 41A द.प्र.स के तहत पुलिस द्वारा मुजरिमों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया गया।साथ ही, माननीय उच्चतम न्यायालय के जजमेन्ट सतेन्द्र कुमार अनटील बनाम सी.बी.आइ 2023 एवं अरनेस कुमार बनाम बिहार राज्य में पुलिस तथा न्यायिक दण्डाधिकारी को दिये गये दिशा – निर्देश को पालन करने पर चर्चा किया गया।