
जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत लगभग आठ दुर्गा पूजा का आयोजन होता है ऐसे में पूजा के दौरान जिन-जिन समस्याओं का सामना पूजा कमेटी और श्रद्धालुओं को करना पड़ता है उन सभी समस्याओं को विभागीय स्तर पर दूर करने के लिए एक रणनीति के तहत जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व पूजा कमेटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जहां मुख्य रूप से पूजा कमेटी के लोगों ने साफ सफाई, सड़क किनारे लगे मास्क लाइट की समस्या, पानी की समस्या और पार्किंग की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया जहां कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाएगा इतना ही नहीं पूजा पंडाल में प्लास्टिक का उपयोग न हो, पंडाल में अग्निशामक यंत्र लग रहे, कचरो को एक डस्टबिन में फेंका जाए इन सब के लिए दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जितना अच्छा जो कमेटी द्वारा किया जाएगा साफ सफाई से लेकर जिला प्रशासन के हर नॉर्म्स का पालन किया जाएगा पुणे पुरस्कृत करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया.