घटना शनिवार सुबह की है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. विश्वनाथ पर अपनी चाची नोवा सोरेन की हत्या का आरोप है. घटना एमजीएम थाना क्षेत्र की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर कुछ दबंगों द्वारा उसे अपने परिजनों से फोन पर बात नही करने दिया जा रहा था जिस कारण उसने आत्महत्या की है. इस संबंध में जेल अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नही उठाया.