जिसमें अपोलो भुवनेश्वर के डायरेक्टर सहित कई प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं. सभी को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ जरूरी दवाइयां भी मुहैया करायी जा रही है. संस्था के संस्थापक सह भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य वैसे लोगों को अपोलो जैसे अस्पताल की सेवा मुहैया कराना है जिनके लिए अपोलो एक सपना है. इस शिविर के जरिए न केवल उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी बल्कि उसके सम्पूर्ण ईलाज की व्यवस्था भी की जाएगी. इसमें कोल्हान के कमिश्नर, जुस्को के एमडी सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए.