पुलिस ने नरसिंह के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने देते हुए बताया कि घटना उस वक्त घटी जब बीयर बार के मालिक द्वारा देर रात होने का हवाला देते हुए बार से निकालने कहा गया. जिस पर स्वराज नरसिंह एवं उसके अन्य साथी आक्रोशित हो उठा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीयर बार में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि नरसिंह एक कुख्यात अपराधी है और वह इससे पूर्व एमजीएम और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कांडों में जेल जा चुका है.