चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल में बजबजा रही गंदी नाली का सफ़ाई कार्य विधायक सविता महतो ने जेसीबी लगाकर अपनी निजी खर्च से शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा स्थानीय लोगों एवं सड़क पर यातायात कर रहे लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए चांडिल बाजार एवं डैम रोड में जहां-जहां नाली का गंदा पानी सड़क पर बहती है, वहां पर अपना निजी खर्चे से सफाई कार्य कराया जाएगा। विधायक ने कहा खासकर मंदिर जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसे देखते हुए चांडिल बस स्टैंड से लेकर तांती बांध तक एवं चांडिल चौक बाजार से सनसिटी तक जहां-जहां पर नाली से गंदा पानी सड़क पर बहती है वहां सफाई कराया जाएगा। विधायक ने कहा सफाई हो जाने से नाली से निकलने वाली दूरगंध पानी से लोगों को निजात मिलेगा। इसका आरंभ डैम रोड रानी सती मंदिर के पास से किया गया। इस मौके एसडीएम रंजीत लोहरा, काबलु माहतो, पप्पू वर्मा, ओमप्रकाश लायेक, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह, नवीन पसारी, बोनु सिंह सरदार, गुरुचरण किस्कू, डॉ एच एस शेखर, संजय चौधरी, राहुल वर्मा, शंकर लायेक, विशाल गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।