जमशेदपुर
इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमति रीता मिश्रा ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी । स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र- छात्राओं को ( रिस्पॉन्सिबल चाइल्ड , लीडर फॉर टुमारो, डिलिजेंट चाइल्ड , एक्सीलेंस इन एकेडमिक कैटिगरी ) चरणबद्ध तरीके से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उच्चस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जो अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है। इस कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री राकेश पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन और स्कूल एंथम के साथ किया । इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षकगण तथा कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।