जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जमशेदपुर शहर की मूलभूत सुविधाओं को लागू करवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

Spread the love

साथ ही मूलभूत सुविधाओं को जमशेदपुर में जल्द बहाल करवाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र जिला के उपयुक्त को सौंप गया है, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों पुरूष और महिला नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ साकची पुराना कोर्ट गोलम्बर से जुलूस के रुप में चल कर सभी उपयुक्त कार्यालय पहुंचे और वंहा प्रदर्शन के रुप में तब्दील हो कर जोरदार प्रदर्शन किया गया, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के सभी अधिकारी काम मे लापरवाही कर रहे हैं, सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, जिसका नतीजा शहर के बस्ती इलाके में नाली जाम की समस्या, डेंगू का कहर, बिजली की चरमराई व्यवस्था से शहर वासी परेशान है, मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सभी व्यवस्था को विभाग दुरुस्त नही करेगा तो आगे भारतीय जनतंत्र मोर्चा उग्र आंदोलन के तहत जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी और उपयुक्त कार्यालय का गेट में पार्टी कार्यकर्ता तालाबंदी करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *