इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा की 1 सितम्बर से लगातार देश भर मे कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा किसानो एवं मजदूरों के समस्याओं कों लेकर आंदोलन शुरू किया गया है, और इसी के निमित्त यह प्रदर्शन है, इन्होने कहा की जमशेदपुर के प्रखंड क्षेत्रों मे बंद पड़े मजूरुआ जमीन की रशिद अविलम्ब चालू किया जाना चाहिए, साथ ही पुरे इलाके मे सड़क की बत्तर स्तिथि हो गई है जिसे अविलम्ब दुरुस्त किया जाना चाहिए, साथ ही विद्दूत वयवस्था कों सुदृढ़ कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जानी चाहिए, साथ ही जाती प्रमाण पत्र भी अविलम्ब निर्गत करने की मांग इन्होने की है, ऐसे तमाम सात मांगो कों लेकर इन्होने प्रदर्शन किया है, साथ ही तमाम मांगो कों अविलम्ब पूर्ण किये जाने की मांग इन्होने उठाई है.