सरायकेला रिपोर्ट
टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह स्थित सड़क दुर्घटना में टेलर गाड़ी चालक द्वारा रफ्तार से चलाने के कारण खड़ी चेचिस को मारी टक्कर 200मीटर घसीट कर ले गए डीवायर के इतने में डीजल टंकी फटने से लगी आग ।आग चपेट में आने से चेचिस चालक जलकर गाड़ी के अंदर फांसे रहे और जलकर राख हो गया
घटना आखों देखी ४१ बर्ष में पहली बार इस प्रकार।घटना देखी दिल कांपने लगे । ट्रेलर चालक किसी प्रकार।गाड़ी।से छिटक कर पानी पानी चिलाने लगे लोगो डर से कोई पानी नाही पिलाए गए ।पुलिस केस हे।टायर दोकान के सामने खड़ी थी चेचिस रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान यह दुर्घटना घटी चेचिस के चालक जिंदा जलकर गाड़ी के साथ राख हो गए ।वही ट्रेलर चालक भी बुरी तरह झुलस गए चांडिल पुलिस द्वारा एमजीएम हस्पताल भेजागया । टायर दुकान दार ने बताए की चीचिस चालक कुछ देर के लिए गाड़ी खड़ी किए उसी दौरान रांची से की ओर से ट्रेलर गाड़ी रफ्तार से जमशेदपुर जा रहा था ।ओर सीधे चेचिस चालक की पीछे मारा और फंस गए इसी दौरान घस्टीते हुए ले गए और भयानक दुर्घटना में ट्रेलर गाड़ी चुना का पैकेट लदे
हुए थे ।ओर डीजल टंकी फटने से भयानक आग की लैपट उठने लगे जिसे आसपास के ग्रामीण पहुंचे और चांडिल थाना को।सूचना दिया गया ।
टायर दुकान के अनुसार दोनो गाड़ी रांची की ओर से पहुंचे । घटना रात्रि एक बजकर से टेढ बजे आसपास यह घटी देखते ही देखते दोनो गाड़ी जलने लगा । डीजल टंकी फटने से जोर दार।आवाज के साथआग फैलने लगा रांची जाने सड़क में आग की लैपट पहुंचने लगा जिसे कुछ।देर के लिए आवाजाही बंद रहा ।
चेचिस गाड़ी में टायर में आग साथी डीजल की लैपट से चालक जलकर राख हो गया ।ट्रेलर चालक बुरी तरह झुलस गया।
लोगो का कहना हे एन एच आई का पूरा पूरी गलती।जिसके के कारण सड़क आए दिन इस तरह सड़क दुर्घटना घट रही प्रत्येक जगह सड़क का कार्य अधूरा बना हुए हे। सड़क।अधूरा ओर टूल टैक्स की उसूली में लगे हुए हे सरकार आज जितना सड़क।दुर्घटना हो।रहा जिसका जिंबेबार एन एच आई होताहै । चाण्डिल प्रभारी दलबल के साथ और घायल को एम्जिएम हस्पताल भेज दिया गया।आज सुबह से सड़क।से।अवरोध हटहने के लिए दो दो हार्डरा जेसीपी लगाया गया दोनो गाड़ी को उठाकर सड़क।किनारे लगाया जा रहा हे।