भाई बहनों के प्यार का प्रतीक राखी के त्यौहार में मात्र तीन दिन ही शेष रह गया है, इस त्यौहार को देखते हुए पूरा बाजार राखियों से पटा पड़ा है ग्राहक भी राखियों की अच्छी बिक्री से काफी खुश नजर आ रहे हैं दुकानदार दीपक वर्मा ने बताया कि 3 से 4 दिन त्यौहार में बच्चे हैं ऐसे में अच्छी खरीदारी होने की संभावना है
दूसरी तरफ दुकानदार रंजीत गुप्ता ने बताया कि ₹5 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है अपने बजट के अनुसार बहने राखियां खरीद रही है, उन्होंने कहा कि जमकर अपनी पसंदीदा राखियां बहनों द्वारा खरीदी जा रही है ज्यादा स्टोन की राखियां की बिक्री है बाजार में स्टोन की रखियो की मांग ज्यादा है