चांडिल। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार 27 अगस्त को मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के तत्वावधान में साईक्लोथोन 3 का आयोजन किया गया है। शाखा अध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया हिट इंडिया के तर्ज़ पर विवेकानंद केंद्र चांडिल से साइकिल चलाकर स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि केंद्र परिसर से सुबह सात बजे साइकिल रैली की शुरुआत की जाएगी जो पहले तांती बाँध एवं डेम रोड होते हुए आदर्श कॉलोनी तक जाएगी और वापस लौटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे संपन्न होगा। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, महिला, पुरुष शामिल हो सकते है। इस मौके पर मुख्य रूप से गौरव बगडीया, परमानंद पसरी, परवीन पसरी, अंकित मूनका, बिकास रूंगटा सहित कई लोग थे।