जमशेदपुर
दरअसल मामला अजीबोगरीब इसलिए है क्योंकि युवक रोहित यानी दूल्हा युवती यमुना यानी दुल्हन एक साथ जमशेदपुर में काम करते थे. दोनों के बीच प्यार हुआ. दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. इस बीच युवक अपने गांव वेस्ट बोकारो गया. जहां से वह लौटकर नहीं आया. इधर युवती ने सामाजिक कार्यकर्ता आभा वर्मा से मदद मांगा. आभा वर्मा जमशेदपुर एसएसपी के सहयोग से युवक के घर पहुंची. जहां पहले तो युवक के परिजनों ने शादी को मानने से इंकार कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया. मगर स्थानीय पुलिस एवं ग्राम प्रधान व पंचायत समिति के सहयोग से युवक को शनिवार को शहर लेकर पहुंची और कोर्ट में शादी करवाकर दोनों को एकदूसरे के हवाले कर दिया. शादी के बाद दोनों वर- वधू ने आभा वर्मा का आभार जताया और अपने रास्ते चलते बने.