जमशेदपुर
मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए विक्रम कुमार ने बताया कि पूरे झारखंड भर के छात्र प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय नेतृत्व नें हमारे नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताकर जो जिम्मेदारी दिया है, उसे मैं बखूबी निभाऊंगा।
पूरे झारखंड भर में हो रहे छात्रों को परेशानी, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में गिरते शिक्षा व्यवस्था प्रोफेसर, शिक्षक एवं कर्मचारियों की कमी समय पर परीक्षा लेने और परीक्षा फल प्रकाशित करने तथा रोजगार के सवाल व नई शिक्षा नीति को खारिज करने के लिए पूरे झारखंड भर में छात्रों को गोलबंद कर आंदोलन को तेज करूंगा।
इसी कड़ी में झारखंड में नई शिक्षा नीति को खारिज कर झारखंड में अपनी शिक्षा नीति लागू करो जो झारखंड के छात्रों का बेहतर भविष्य के लिए कारगर हो इसी मांग के साथ हम लोग पूरे झारखंड के छात्रों को लेकर, AISF के झंडे डंडे के साथ 26 नवंबर 2023 को रांची मे रैली करने जा रहे हैं ।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे = AISF सिंहभूम जिला सचिव मुकेश रजक, जिलाध्यक्ष पवन कुमार प्रसाद, प्रथम दास , सुभाष यादव , अंकित कुमार , विकास पासवान, अभिषेक सिंह राजपूत, अनिल पत्रों , कुमार विवेक, अभय पत्रो, राजा मार्डी, प्रिंस कुमार, प्रांजल शर्मा , जीतू शर्मा, रोहित कुमार , पप्पू शर्मा इत्यादी लोग मौजूद रहे ।।