चांडिल। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह से जारी पत्र में यह बताया गया है कि चांडिल रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव होगा। चांडिल रेलवे स्टेशन पर दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, आसनसोल टाटानगर एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और टाटा कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
सांसद संजय सेठ ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार हो, इस दिशा में उन्होंने लगातार काम किया है। डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ने सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया।