पिछले दो से 3 महीने में बागबेड़ा थाना अंतर्गत फायरिंग की घटनाओं में डब्लू मिश्रा की अहम भूमिका पाई गई इतना ही नहीं इसके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्र मैं दर्जनों मामले है, 2018 में डब्लू मिश्रा के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 लकड़िया बागान स्थित घर पर कुड़की जपती भी की गई थी उसके बाद से यह फरार चल रहा था जानकारी देते हुए जिले के एएसपी प्रभात कुमार ने बताया जिन 3 मामलों में इसकी भूमिका रही है उन मामलों का उद्वेदन हो चुका है न्यायालय द्वारा कुर्की जप्ती होने के बाद फरार होने का भी मामला इस पर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी