सरायकेला रिपोर्ट
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कोपाली ओपी क्षेत्र में बीती रात को 8 से 10 की संख्या में गाय ,बैल चोरी करने पहुंचा था। चोरो का आवाज सुनकर ग्रामीणों द्वारा एका एक शोर मचाने पर सभी चोर कार को छोड़कर फरार हो गया । डोबो गांव के निवासी जितेंद्र महतो ने बताया कि मेरे घर के सामने गाय बैल को बांध रहा था । चोर ने गाय को चोरी करके ले जाने की प्रयास किया इसी क्रम में देखा की बैल को खोलकर ले जा रहा था ,तभी में शोर मचाया जिसे मेरा पड़ोसी जग गए और ग्रामीणों को आते देख कर चोर फरार हो गया ,चोर दो कार ,दो मोटरसाइकिल में पर सवार होकर आए थे एक कार गाड़ी संख्या JH01y7650 जल्दबाजी में कार चालू नहीं होने के कारण दूसरे कार और मोटरसाइकिल से ही जमशेदपुर की ओर फरार हो गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी गाय बैल का रात्रो रात चोरी की गई है । कार से आते थे चोर और गाय बैल को चोरी करके आराम से चले जाते हे।अब कार जप्त होने से पता चलेगा कोन कोन लोग इस गिरोहों में जुड़े हे।कपाली पुलिस कर रहे अनुसंधान ।