
चांडिल। कुंकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित पांच विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस क्रम में विधायक ने कुकड़ू, पांड्रा, सिरुम में निजी तालाब का जीर्णोद्धार व ईचाडीह टोला वामनडीह व सिसी में चार चार सौ फिट पीसीसी पथ का उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि पांचो विकास योजनाओ का निर्माण करीब 34 लाख रुपए की लागत से कराया गया। उन्होंने कहा विकास योजना का निर्माण होने से इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। विधायक ने कहा ग्रामीण के मांग को देखते हुए सभी विकास योजनाओं का निर्माण किया गया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, अश्विर्वाद महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
