एंकर : झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां के द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नीमडीह बीआरसी परिसर में दिव्यांग जांच शिविर सह समाग्री वितरण शिविर लगाया गया। पिछले साल चिन्हित बच्चे को आवश्यकता अनुसार समान दी गई। पिछले साल 35 बच्चे को समाग्री दी गई।सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया 53, इचागढ 30खरसावं 23,कउचआइ 32, कुकरू 43,राजनगर57, सरायकेला,38, नीमडीह प्रखड में 50, बच्चे को चिन्हित की गई। कार्यक्रम के संचालन हेतु एम एल को,के कर्मी, जिला समग्र कार्यक्रम के पदाधिकारी सिद्धेश्वर झा,शिक्षक राम रतन सिंह,गुरूपद महतो, डाक्टर गुरूदत्ता लेनका, डाक्टर गौरीशंकर अर्थों,छोटु सिंह,गोराव दुवेदी आदी लोग उपस्थित थे।