चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विस्थापित गुरुचरण साव की गिरफ्तारी को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच ने की कड़ी निंदा

Spread the love

सरायकेला रिपोर्ट

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विस्थापित गुरुचरण साव की गिरफ्तारी को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच कड़ी निंदा की है। मंच के पदाधिकारी न कहा कि- सभी को पता है आज 42 साल हो गया चांडिल डैम निर्माण का अभी तक चांडिल डैम विस्थापितों को अपना हक अधिकार नहीं मिला है। हर बार चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ाकर विस्थापितों के घर में घुसाया जाता है ।

उन्होंने जलस्तर 180 आर ऐल के नीचे करने के लिए मांग की यह कहां तक अनुचित है जितना जोर उनके गिरफ्तारी में लगाया गया इतना जोर अगर गेट खोल कर जलस्तर घटाया जाता तो सभी विस्थापितों के खेतों में फसल होता ।

विस्थापितों को इस तरह डराना प्रशासन बंद करें, विस्थापितों पर जुल्म अन्याय करना बंद करें ।प्रशासक द्वारा किए गए इस कदम पर विस्थापित चुप होने वाले नहीं है।

उनके द्वारा यह कदम उठाया जाना इतना बड़ा अपराध नहीं है कि उन्हें जेल भेजना पड़े उन्हें बुलाकर समझा-बुझाकर जल स्तर घटाने का आश्वासन भी दिया जा सकता था।

सरकार तथा विभाग द्वारा विस्थापितों के हित हेतु कुछ करना ही नहीं चाहते हैं इसलिए उनके इशारे पर ही सारा चीज होता आ रहा है ।

जिस पर मुकदमा करने के लिए आवेदन दिया गया आज 57 दिन होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हम सब विस्थापित जानते हैं यह सब क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है वक्त आने पर सबको जवाब दिया जाएगा।

जानना चाहता है विस्थापित क्या हमें हमारा हक अधिकार मांगने का भी अधिकार नहीं है ।क्या हमें आंदोलन करने का भी अधिकार नहीं है ।

वाइट: राकेश रंजन महतो अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच संस्थापक सह अध्यक्ष द्वारा कड़ी निंदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *