जमशेदपुर
उन्होंने सभी कर्मचारियों एवम सभी छात्र छात्राओं को कैसे उद्यमिता खड़ा होगा इसके लिए अपने स्वयं द्वारा निर्णय लिया गया आज में यह संकल्प ले सकता हूं कि मेरा जीवन स्वयं ही खड़ा होगा ओर दस लोगो को कम देने बाला बनेगा ।और इस तान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की आज का जो दिन है बेबीस में उधमिता दिवस मना रहे हैं और उद्यमिता का मतलब है कि केवल एक क्लर्क होने का पढ़ाई आप करते हैं केवल क्लर्क बन करके रह जाएंगे और उसे अलग अपने परिश्रम से अपने बल पर अपने साधन से जल्दी जीविका उपार्जन का कुछ कर पाते हैं तो उसे हम लोग उद्यमिता कहते हैं मुख्य रूप से उपस्थित अजय उपाध्याय क्षत्रिय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच , डाक्टर अनिल राय , सस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे, श्रम नियोजन चांडिल के कर्मचारी , जोतदीप पांडे,पवन कुमार महतो, शांती राम महतो, कृष्णा पद महतो, भोला नाथ सिंह , विश्वनाथ मंडल ,गौरव कुमार महतो,अजय मण्डल देवकृष्ण महतो, निमाईं मंडल , सेसुमती दास आदि मौजूद थे।