मंगलवार को मरार पारा सोनारी में महा आरती का कार्यक्रम विर हनुमान जी के मंदिर में विर हनुमान जी की आरती और हनुमान चालीसा पाठ किया गया

Spread the love

इस हनुमान चालीसा पाठ में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के श्री नीरज सिंह जी, भाजपा नेता शंकर रेड्डी जी, प्यारे लाल साहू जी, नवल किशोर तिवारी जी, अशोक सिंह जी,प्रशान्त पोद्दार जी, संजय रजक जी, महेंद्र यादव जी,लाल जी प्रसाद, जयराम साहू, मेघनाथ साहू, संजय साहू,चेतन साहू,उदय नारायण साहू, दिलीप साहू, अमित दास,रवि राव ,दीप साहू, गौरव साहू,किशन साहू,तनिष साहू,सौरभ साहू, विजय साहू,दीपक प्रसाद,भानु ठाकुर,चन्दा बाई, राधा देवी,हेमा साहू, लक्ष्मी साहू, प्रहलाद साहू,किनण साहू तथा बस्तीवासी इस महा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *