
जमशेदपुर
कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, इस दौरान जिले के 27 मण्डलों मे मिट्टी एकत्र करने हेतु कलश तमाम मण्डल कमिटी कों सौंपा गया, साथ ही हर घर तिरंगा कों बल देने हेतु इन्होने तिरंगा यात्रा भी किया, बता दें देश के 75 हजार प्रखंडो से वीर सपूतो एवं महापुरुषों की मिट्टी कों एकत्रित किया जायेगा, जिसे दिल्ली मे बने अमृत वाटिका मे भेजा जायेगा और वहां 75 हजार पौधोँ का रोपण वाटिका मे देश के वीर सपूतों एवं महापुरुषों के स्मृति मे किया जायेगा.