
ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे बड़े-बड़े फ्लैट के निर्माण को लेकर ग्रामीण चिंतित है विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा आयोजित कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए रणनीति तय की जा रही है सुंदर नगर क्षेत्र में बन रहे फ्लैट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विशाल रैली निकाली, हाथों में तख्तियां लेकर ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताते देखें यह रैली पूरी हासा सुंदरनगर से प्रारंभ हुई तिलका चौक होते हुए पूरी हासा अखाड़ा से जादूगोड़ा चौक होते हुए पुनः तिलका चौक में आकर समाप्त हुई, जानकारी देते हुए माझी बाबा ने बताया कि पूरी हासा ग्राम सभा पूरी तरह से पांचवी अनुसूची में आता है यहां ग्राम सभा का उल्लंघन करते हुए बड़े-बड़े फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है इस निर्माण पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया है, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिला परिषद द्वारा हस्ताक्षर कर अनुमति प्रदान की जा रही है जो कि पूर्णता गलत है उन्होंने कहा रैली निकालकर आज ग्रामीण अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं इसके बाद भी अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे