इस दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउरी ने कहा की राज्य मे मानसून की स्तिथि अत्यंत ही ख़राब है, राज्य भर के किसान कमजोर मानसून के कारण खेती नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे मे राज्य कों सूखा घोषित किया जाना ही एक मात्र विकल्प है जिससे की किसानो कों राहत मिल सकती है, वहीँ इन्होने केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए लागु किये गए योजनाओं कों भी झारखण्ड राज्य मे लागु करने की मांग उठाई है.