बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान की वजह से उड़ीसा में हो रहे भारी बारिश से बयांगबिल डैम से पानी छोड़ा गया है. इधर जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में भी रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से एक ओर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है.

Spread the love

जमशेदपुर

वहीं शहर से होकर बहने वाली दोनों प्रमुख नदियां स्वर्णरेखा और खरकई खतरे के निशान से ऊपर चल रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. उपायुक्त लगातार स्थिति का मुआयना कर रहे हैं. इसको लेकर उपायुक्त मंजू नाथ भंजंत्री ने बताया कि फिलहाल तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह तैयार बताया. उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल जलस्तर स्थिर है फिर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. उन्होंने तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *