बता दें देविका सिंह जमशेदपुर शहर की ही निवासी है और कई वर्षो से वें महिला इंटक मे से जुड़ी रही है और वें झारखण्ड महिला इंटक की प्रदेश अध्यक्ष भी थी, उनके बेहतर कार्यों के मद्देनज़र अब उन्हें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी ने महिला इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है, इसको लेकर जमशेदपुर मे इंटक के पदाधिकारीयों मे खुशी की लहर है, गुरुवार कों जमशेदपुर स्थित परी सदन मे उनका जोरदार स्वागत महिला इंटक के पदाधिकारी एवं जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के द्वारा किया गया, बातचीत के क्रम मे देविका सिंह ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके बेहतर कार्यों और संगठन के प्रति निष्ठा कों देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है, जसके लिए वें राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करती है, वहीँ उन्होने कहा की आम तौर पर रोजगार करने वाली महिलाओं खासकर महिला मजदूरों की अनेकों समस्याएं होती है जो वें व्यक्त नहीं कर पाती है, उन समस्याओं को आगे लाकर उनका निदान कैसे किया जाये इसपर उनका विशेष ध्यान रहेगा. साथ ही संगठन के महिला इकाई कों और मजबूत करने की दिशा मे वें कार्य करेंगी.