गिरफ्त में आए युवकों का नाम सूरज सिंह उर्फ केडी, आयुष नाग और श्रीनाथ रजक बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते 29 जुलाई को बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी मनीष कुमार द्वारा अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में एक आवेदन दिया गया था. जिसके अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में चोरी गई गाड़ी सूरज सिंह उर्फ केडी के पास है. प्राप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा उक्त सूचना के आधार पर सूरज सिंह के घर से कांड में चोरी गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन बरामद किया गया तथा सूरज सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया गया. सूरज सिंह के निशानदेही पर आयुष नाग एवं श्रीनाथ रजक को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी चोरी गए अन्य वाहन बरामद किए गए. बताया गया कि सभी वाहन गोलमुरी, टेल्को एवं विरसानगर थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.