जमशेदपुर शहर आई फ्लू वायरस की चपेट में आ गया है, क्रास संक्रमण की वजह से एक ही परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो रहे हैं,

Spread the love

आई फ्लू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, एमजीएम अस्पताल सदर अस्पताल या आई हॉस्पिटल में रोजाना 50 से 60 मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, एमजीएम अस्पताल ने ड्राप के लिए टेंडर निकाला जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को आंखों में ड्रॉप डाला जा सके, इन सभी अस्पतालों में 1 सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो लगभग आई फ्लू वायरस की चपेट में आए मरीजों की संख्या 800 पहुंच चुकी है, जो बड़ी चिंता का विषय है बच्चे हो या बड़े सभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं, संक्रमण काफी तेजी से शहर के लोगों में फैल रहा है जिससे लोग भी काफी चिंतित हैं, क्रास संक्रमण हर एक घर में एक मरीज पाया जा रहा है और उस मरीज से पूरे परिवार में यह संक्रमण फैल रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर एक बैठक बुलाया है जिसमें किस तरह से रोका जा सके उस पर विशेष रुप से कार्य किया जाएगा वहीं डॉक्टरों ने लोगों से इस वायरस से डरने की बात नहीं कही है ।

आई फ्लू वायरस कैसे होगा ।

1- आंख पूरी तरह से लाल हो जाएगा ।

2- आंखों में सूजन के साथ खुजली और पानी निकलेगा ।

3- आंखों में अचानक काटा चूभने जैसा एहसास होगा ।

4- 3 से 5 दिन तक आई फ्लू वायरस रहेगा ।

5- आई फ्लू देखने से नहीं फैलता छुआछूत से फैल रहा है ।

6- परिवार के एक सदस्य होने से सभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं ।

7- आई फ्लू वायरस मरीज आंखों को छूकर उस हाथों से दूसरे के मोबाइल या किसी को छूता है तो दूसरे को भी वायरस की चपेट में लाता है ।

8- आई फ्लू वायरस के मरीज अगर 3 से 4 दिन से ज्यादा यह वायरस बढ़ रहा है तू डॉक्टर को जरूर दिखाएं ।

आई फ्लू वायरस से कैसे बचे ।

1- आंखों में चश्मा लगाकर रखें ।

2- बार-बार गंदे हाथों से आंखों को ना छुए ।

3- आंखों में जलन या कचरा आने की शिकायत के बाद ठंडे पानी से आंखों धोए ।

4- साफ रुमाल या तो लिया से आंखों को पहुंचे ।

5- आई फ्लू के मरीज से दूरी बनाए रखें ।

6- आई फ्लू वायरस से डरे नहीं खुद ब खुद 3 से 5 दिनों में या ठीक हो जाएगा ।

7- आई फ्लू वायरस की चपेट में आते ही डॉक्टर से सलाह लेकर आंखों में कोई दवा डालें ।

वही आई हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा कि इन दिनों लगातार आई फ्लू वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है और लोग काफी डरे सहमे हुए हैं उनसे अपील है कि इससे डरना नहीं है अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है तो वह 2 से 3 दिन खुद को घर पर ही रखें क्योंकि यह वायरस एक दूसरे में काफी तेजी से फैल रहा है, किसी तरह कोई ड्रॉप बिना डॉक्टर के सलाह का आंखों में ना डालें ।
डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, आई स्पेशलिस्ट ।

कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि शहर में काफी तेजी से आई फ्लू वायरस लोगों के बीच फैल रहा है, और बड़ी संख्या में लोग वायरस की चपेट में आते ही अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं, इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से अस्पताल भी अलर्ट पर है, लोगों से अपील है कि लोग इसे डरे नहीं मगर खुद से दूसरों को इस वायरस से बचाएं, बच्चे बड़े सभी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं कारण है कि लोग इस वायरस की चपेट में आने के बाद सावधानी नहीं बरत रहे जिसकी वजह से या वायरस काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है, आंखों में दो दवा ही डालें बिना दवा डॉक्टर की सलाह के आंखों में ना डालें वरना आंखों को परेशानी हो सकती है स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इस वायरस चलिए दवा उपलब्ध है ।

विनय झा, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल ।
वही आई फ्लू की चपेट में आए मरीजों का कहना है कि 4 से 5 दिन से काफी परेशानी हो रही है आंख खोल नहीं पा रहे हैं, आंख में जलन और पानी निकल रहा है ड्रॉप डालने के बाद आराम तो लग रहा है मगर फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर हम एमजीएम अस्पताल डॉक्टर को दिखाने आए हैं, यह वायरस हमारे पूरे परिवार को हो गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *