
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
दशम फॉल में दिसंबर जनवरी के माह में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन दूर दराज के कई पर्यटक बारिश के मौसम में भी फॉल का दीदार करने पहुँचने लगे हैं। पटना, कोलकाता और आसनसोल से आये पर्यटकों ने बारिश में दशम फॉल का नजारा देखा और खूब एन्जॉय किया।
पर्यटकों ने बताया कि बारिश में दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है। तेज बहाव के साथ पानी का चट्टानों से टकराकर बहना अलग ही प्रकृतिं सौंदर्य बना देता है। यहां आकर जन्नत सा अनुभव हो रहा है। हमलोगों ने यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। कोलकाता से पहली बार दशम फॉल देखने आए। मन खुश हो गया इतनी खूबसूरती नहीं देखी थी। पेड़ पौधों के बीच चट्टानों से होकर बारिश में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है। हमलोगों ने यहां खूब फोटो लिया, सेल्फी के साथ फॉल के खूबसूरत नजारे को कैद किया यह हमारे लिए यादगार रहेगा। पटना से प्रियंका ने कहा कि यहां आकर मजा आया, स्वर्ग सा अनुभव होने लगा। पेड़ पौधों से घिरा दशम फॉल वाकई बहुत खूबसूरत है। लोगों को यहां से पर्यावरण संरक्षण सीखना चाहिए। हमलोग यहां आधे घंटे तक फॉल को देखते रहे काफी खूबसूरत है।
