जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट से दूसरी बार नवाजा गया है इस उपलक्ष पर जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ,चिकित्सकों व कर्मचारियों की टीम ने केक काटकर प्राप्त इस उपलब्धि पर अपनी खुशी का इजहार किया

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) सर्टिफिकेट से दूसरी बार सम्मानित किया गया है। सरकारी अस्पतालों के गुणवत्ता निर्धारण हेतु NQAS एक पैमाना है। NQAS के विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला अस्पताल, जमशेदपुर को राट्रीय स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपल्बध कराने के लिए प्रमाणित किया गया। जिला अस्पताल जमशेदपुर को 86% अंक प्राप्त हुए हैं। NQAS प्रमाणीकरण अंतर्गत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान का मूल्यांकन कुल आठ पैमानों पर किया जाता है, जिसमें प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीजों को प्राप्त अधिकार, मूलभूत संसाधन जैसे दवाई, सेवादाताओं, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आंकड़ों आदि का उचित संधारण एवं आकलन महत्वपूर्ण है। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट मिलने से अस्पताल के चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक खुशी देखी जा रही है सिविल सर्जन जुझार मांझी अस्पताल कर्मचारियों के साथ केक काटकर इस खुशी को एक दूसरे के साथ साझा किए, सिविल सर्जन ने कहा यह अवॉर्ड अस्पताल के विभिन्न वॉर्डो व ऑपरेशन थिएटरों की जांच के बाद दिया गया। इसमें अस्पताल के सभी विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि सदर अस्पताल को दूसरी बार यह सर्टिफिकेट मिल रहा है जिसमें हर किसी की अहम भागीदारी है इसे बरकरार किस प्रकार से रखा जाए ताकि सदर अस्पताल हर पैमाना में खरा उतरे इसके लिए सभी तत्पर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *