श्री सिंह ने कहा की अरविन्द केजरीवाल बस के टिकट से लेकर राजयसभा के टिकट मे भ्रस्टाचारी करते है और बिना पैसे लिए किसी कों कोई टिकट नहीं देते हैं, उन्होंने कहा की अरविन्द केजरीवाल के इस भ्रस्टाचार का शिकार वें भी हुए हैं, उन्होंने कहा की महिलाओं कों फ्री बस सेवा देने के नाम पर हो या फिर सरकारी स्कूलों के निशुल्क संचालन हो या फिर तमाम सरकारी योजनाओं के नाम पर हो अरविन्द केजरीवाल हर कार्य मे घोटाले करते हैं, यमुना नदी के सफाई के नाम पर भी करोड़ों का घोटाला अरविन्द केजरीवाल के द्वारा किया गया है, उन्होंने कहा की पार्टी मे अगर किसी कों चुनाव मे टिकट देनी हो तो उसके लिए भी अरविन्द केजरीवाल पैसों की मांग करते हैं और बिना पैसे लिए किसी कों टिकट नहीं देते.