कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की आरती एवं वंदना के साथ किया गया मुख्य अतिथि कमला देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्षा श्रीमती हेमा साहू , मानिक साहू एवं केंद्रीय अध्यक्ष- तुकाराम साहू ,महामंत्री- लखन लाल साहू, महिला अध्यक्ष जया साहू, महामंत्री गीता देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
स्वागत भाषण -गोलमुरी क्षेत्र के अध्यक्ष खेमलाल साहू एवं अध्यक्षा सरस्वती साहू के द्वारा मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया गिरधारी साहू के द्वारा मुख्य अतिथि को मां कर्मा की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
केंद्रीय पदाधिकारियों का सम्मान गोलमुरी क्षेत्र के महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ,पार मुखिया, पार प्रमुख, महिला पार प्रतिनिधि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान। सोनारी, साकची एवं जुगसलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया मां कर्मा निस्वार्थ, भक्ति, त्याग, बलिदान एवं समर्पण की देवी थी उनके पद चिन्ह पर चलकर उनके बताए हुए मार्ग पर एक उद्देश्य प्राप्त कर सकते हैं कर्मा महोत्सव इसलिए मनाया जाता है कि समाज के लोगों को एक जगह एकत्रित कर सके जिससे समाज में अच्छाई एवं बुराई को बता सके लोगों में एकता और सद्भावना जगा सके । बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया अंत में बच्चों को पुरस्कृत कर भोग प्रसाद ग्रहण किया गया । कार्यक्रम में सहयोग करने वाले खेमलाल साहू,मनीलाल साहू, गिरधारी साहू ,मनमोहन लाल साहू,
सरस्वती साहू, रेखा साहू, हेमलता साहू ,नीतू साहू