
रिपोर्टर जितेन सार खूँटी
एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सलियों के एरिया कमांडर टीरा उर्फ राड़ुंग अपने दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बीती रात को साड़ीगाँव जंगल के इर्द-गिर्द विचरण कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी अमन कुमार के निर्देश पर छापामारी टीम गठित किया और नक्सली सदस्य बीरसिंह पूर्ति और जॉर्ज सांडी पूर्ति को धर दबोचा।