
हर वर्ष पूरे जमशेदपुर में जेआरडी टाटा का जन्मदिन धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष टाटा स्टील द्वारा 1 दिन पूर्व माइकल जॉन ऑडिटोरियम में छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आज यानी जन्मदिन के दिन सुबह के वक्त जेआरडी टाटा कंपलेक्स में वालक्थों का आयोजन किया गया तत्पश्चात गोपाल मैदान में एयरोमॉडलिंग शो का आयोजन किया गया जो कि शहरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा हर वर्ष जेआरडी टाटा द्वारा एयर मॉडलिंग शो का आयोजन सोनारी एयरपोर्ट में किया जाता था इस वर्ष गोपाल मैदान में एयर मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया आम लोगों के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी इस एयर मॉडलिंग शो का लुत्फ उठाया